आजमगढ़:रसूलपुर नंदलाल में अंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

Azamgarh: Ambedkar statue in Rasulpur Nandlal was damaged by miscreants, anger among villagers

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने रात में क्षतिग्रस्त कर दिया । शनिवार सुबह ग्रामीणों को सूचना लगते ही आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया । घटनास्थल पर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और लोग नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग करने लगे । सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रशासन के अधिकारी पहुंचे । सगड़ी नायब तहसीलदार, रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल व अन्य ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया । वही आनन फानन में प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराई गई तब जाकर मामला शांत हुआ । इस अवसर पर बसपा के गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश कुमार धम्मदर्शी, बसपा नेता विजय प्रताप यादव, शैलेंद्र प्रधान, विजय कुमार, राजू राजभर, हरेंद्र गौतम, रिंकू कुमार, रामकेश राजभर, सहित अन्य लोग मौजूद रहे । इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन का कहना है मामले की जांच की जा रही है जो भी अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button