संपूर्ण समाधान दिवस पर पड़ा प्रार्थना पत्र हटाया गया अवैध अतिक्रमण

The application received on the Sampoorna Samadhan Diwas was removed and illegal encroachment was removed.

ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पर राजस्व व पुलिस टीम ने हटवाया अवैध अधिक्रमण

सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के काजी की डिघवनिया गांव में प्रचलित मार्ग पर अवैध कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध करने का ग्राम प्रधान ने लगाया आरोप राजस्व पुलिस की टीम ने पहुंचकर हटवाया अवैध अतिक्रमण। संपूर्ण समाधान दिवस पर पड़ा प्रार्थना पत्र पुलिस व राजस्व टीम ने हटवाया अवैध अतिक्रमण।जानकारी के अनुसार शनिवार को जीयनपुर कोतवाली पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिस पर ग्राम प्रधान काजी की डिघवनिया इंद्रदेव यादव ने प्रार्थना पत्र देखकर ग्राम पंचायत में प्रचलित मार्ग पर टाटी वह ईंट रखकर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप चंद्रावती पत्नी गुड्डू चौहान व अशोक पुत्र सत्यदेव चौहान पर लगाया इसके बाद जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर राजस्व लेखपाल रामकृपाल दुबे व लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पैमाइश कर नवीन परती पर रखे गए मंडई टाटी व को हटवाया गया वहीं चंद्रावती व अशोक को नवीन प्रति पर दोबारा अवैध कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button