आजमगढ़:अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश,घटनास्थल पर प्रशासन मुस्तैद,नई प्रतिमा लगाने मे जुटा प्रशासन
Azamgarh: Villagers angry over damaged Ambedkar statue, administration on alert at the scene, administration busy installing a new statue
सगड़ी/आजमगढ़:रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव में बनी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासन मुस्तैद नई प्रतिमा लगाने में जुटा प्रशासन।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रसुलपुर नंदलाल गांव में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त अम्बेडकर प्रतिमा को देखा और इसकी सूचना रौनापार पुलिस को दी
अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त की जानकारी होते ही काफी संख्या में अगल-बगल के ग्रामीण पहुंचने लगे और सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी और नायब तहसीलदार संजय राय व थाना अध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं बसपा के गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करें ग्राम प्रधान सरवन कनौजिया ने बताया कि देर रात तक गांव के बच्चे अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई में लगे रहे शनिवार की सुबह 6:00 के करीब गांव की लड़के आए तो देखा कि अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई है।
थाना अध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे हैं डॉ भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा मंगाई जा रही है वहीं प्रशासन मुस्तैद रहा इस दौरान मुख्य रूप से विजय कुमार राजू राजभर हरेंद्र गौतम रिंकू राकेश राजभर सहित दर्जनों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।