Azamgarh:श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ संपन्न लोगों को मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा

Azamgarh: Shri Shyam Multi Specialty Hospital was inaugurated with great pomp, wealthy people will get state-of-the-art medical facilities

Azamgarh

बबलू राय बलरामपुर

आजमगढ़ जनपद के भंवरनाथ से जुनेदगंज मार्ग पर स्थित बिजौरा में शुक्रवार को श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी से आए न्यूरो विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमएस डॉक्टर ए के सिंह ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, डॉक्टर और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।हॉस्पिटल के प्रबंधक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो रोग, मधुमेह, कार्डियो, नेफ्रोलॉजी, अस्थि एवं जोड़ रोग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सहित मेडिसिन से जुड़ी सभी प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में समय-समय पर बाहर से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए जाएंगे जो मरीजों की जाँच कर उन्हें उचित सलाह एवं इलाज प्रदान करेंगे इससे मरीजों को बड़े शहरों की ओर भागने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर किसी भी बीमारी की पहचान शुरुआती चरण में हो जाए और समय रहते उसका इलाज शुरू कर दिया जाए, तो निश्चय ही बीमारी समाप्त हो जाएगी। इससे न सिर्फ खर्च कम होगा बल्कि मरीज भी जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।इस मौके पर डॉक्टर पीके यादव एमडी, प्रवीण यादव , ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव, समेत क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे,वही श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ आजमगढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे न सिर्फ उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि गंभीर रोगों के इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत भी कम होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button