स्कूल चलो अभियान को लेकर शिक्षकों ने किया घर-घर संपर्क।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत
स्कूल चलो अभियान को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस ने अपने सहयोगियों को लेकर स्कूलचलोअभियानकेअंतर्गत तहसील, पलिया, खाली टोला, कट कटईलवाआदि जगहों पर भ्रमण कर अभिभावकों से निवेदन किए कि अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय जयनगर no-2 नगर क्षेत्र बरहज पर कराए श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों को बताया कि जिले का सबसे अनूठा लाइब्रेरी और झुला बच्चों के खेलने का समान सहित उच्च कोटि की शिक्षा की व्यवस्था है भ्रमण के दौरान विद्यालय की शिक्षा मित्र अर्चना त्रिपाठी,आशा देवी,सरिता देवी,मीना देवी एवं मंजू देवी उपस्थित रहे।