Azamgarh :गैर इरादतन हत्या में एक गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी फुलमती देवी पत्नी मनरू कुमार ग्रा0 जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि प्रतिवादीगण द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर मारने पीटने व गाली गुप्ता तथा जान से मारने की धमकी देने जिससे वादिनी के पुत्र सन्तोष कुमार के पेट में अंदरूनी चोट लग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0146/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 बनाम 1.सुरेश पुत्र पुनवासी उम्र करीब 50 वर्ष 2.हरिनन्द उम्र 28 वर्ष 3. लल्लु उम्र 25 वर्ष पुत्रगण सुरेश समस्त साकिन जाफरपुर थाना सिधारी, आजमगढ़ के थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
दौराने इलाज दिनांक 09.04.2024 को मुकदमा उक्त के मजरूब सन्तोष कुमार पुत्र मनरू कुमार ग्रा0 जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ की आनन्द हास्पिटल में मृत्यु हो गयी , जिससे मुकदमा उक्त में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
आज गुरुवार को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह कां0 शैलेन्द्र यादव द्वारा हरबंशपुर तिराहे से मुकदमा उक्त में वांछित अभियुक्त सुरेश पुत्र पुर्नवासी ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 68 वर्ष को समय 13.10 बजे मुखबिर के सूचना पर हिरासत पुलिस में किया गया