Azamgarh :पंचायत भवन के चोरी के समान के साथ ही तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंचायत भवन के चोरी के समान के साथ ही तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी ग्राम प्रधान इन्द्रेश कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता, ग्राम कालेपुर कठेरवा, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर ग्राम पंचायत भवन कालेपुर कठेरवा के भवन से दिनांक 06.04.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर भवन में रखे एक इनवर्टर, दो बैटरी, स्टेपलाइजर, कम्प्यूटर सेट, सी0पी0यू0, यूपीएस मानीटर चुरा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 84/25 धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज शुक्रवार को को उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश पतारसी/सुरागरसी में जैगहा मोड मार्टिनगंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि आपके चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त भांदो मोड के पास इकट्ठा है । किसी साधन का इन्तजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह मय मुखबिर को साथ लेकर भादो मोड के करीब पहुंचा और एक बारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमश:
1. आदर्श उर्फ शेरु राजभर पुत्र साहबलाल ,निवासी कालेपुर,थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
2. अक्षय कुमार राजभर पुत्र रुपेश कुमार राजभर, थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़।
3. शिवम राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी,ग्राम कालेपुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ।
अभियुक्तगण को समय करीब 4.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button