आजमगढ़:हर वर्ष निकली जाती हैं मां सप्तश्रृंगी माता जी कलश यात्रा
Azamgarh: Every year the Kalash Yatra of Mother Saptashrungi Mata is carried out
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट
श्री मां सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट गोपाल नगर लालबाग बुरहानपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मां सप्तश्रृंगी माता जी कलश यात्रा निकाली गई जो दिनांक 10/04/2025 दिन गुरुवार शाम 7 बजे श्री हनुमान मंदिर से निकली गई जिसमें मां सप्तश्रृंगी मां अन्नपूर्णा व काशी विश्वनाथ जी का विशाल ध्वज भी निकाला गया जिसमें बहुत से भक्तगण शामिल हुए