सटर तोड़कर चोरों ने चुराये हजारो का ड्राईफ्रुट्स
Thieves broke the shutter and stole dry fruits worth thousands
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने अबतक रुपये,पैसे,सोना,चांदी,गोडाउन में रखे विभिन्न सामाग्री आदि का चोरी किया करते थे। अब खाद्य सामाग्रियों पर अपना हांथ साफ करने लगे हैं। भिवंडी के मिल्लत नगर ईलाके के एक किराना दुकान का सटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग ५० हजार रुपये कीमत का ड्राई फ्रुट्स चोरी कर फरार हो गये।
वायरल हो रहे इस विडियो के सीसीटीवी फुटेज केआधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की माने तो बंजारपट्टी ईलाके में रहने वाले मोहम्मद ताहा परवेज अख्तर अंसारी मिल्लत नगर में खिजर किराना एंड जनरल स्टोर चला रहे थे। कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान का सटर तोड़कर १५ किलो काजू, ८,किलो ५०० ग्राम बादाम,४ कलो अंजीर १५ किलो आखरोट सहित कुल लगभग ५० हजार कीमत का ड्राई फ्रुट्स की चोरी की है।पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। परंतु बढ़ती चोरी की घटना ने सवालिया निशान खडा़ कर दिया है?