महाराष्ट्र दिवस तक मागें पूरी नहीं हुई तो करलूंगा आत्मदाह — जाहिद शेख
If my demands are not met by Maharashtra Day, I will commit suicide - Zahid Sheikh
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी शहर में बने सभी उडान पुल पर चलना खतरे से खाली नहीं रह गया। बरसात के समय खड्डों से हूई परेशानी और आब विना मनपा के इजाजत के बगैर अवैध रूप से उडा़न पुल पर नेटवर्किंग केबल का जाल व सुरक्षा दीवार खतरे की घंटी बजा रही है। मानवीय जीवन की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ समाज सेवक जाहिद मुक्तार शेख नें कई दिनों से कड़कती चिलचिलाती धूप में नंगे पाव खडे होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
भिवंडी मनपा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जाहिद मुक्तार शेख ने कहा कि उडा़न पुल का बार-बार सड़क भरम्मत के कारण उंचाई और मजबूत एवं प्रभाव शाली सुरक्षा दीवार न होने के कारण पिछले कई वर्षों से वाहन सहित लोग छति ग्रस्त होकर नीचे गिर कर अपनी गवां चुके है। इसके अलावां विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पुलों पर लगे विद्युत पोल (स्ट्रीट)लाईट के सहारे अवैध केबल नेटवर्किंग का जाल बिछा हुआ है। जो लटक कर नीचे हो जाते हैं अथवा टुट जाते हैं। वाहन चालक नजर पड़ तो ठीक हैं । वरना कई लोग छतिग्रस्त होकर अपनी जान गवा बैठते हैं । जाहिद मुक्तार शेख ने मांग की है कि सुरक्षा दीवार की उंचाई , और नेटवर्किंग केबल तथ अन्य खामियों को मनपा प्रशासन जल्द से जल्द दूर करे वरना एक मई महाराष्ट्र दिवस पर मै आत्मदाह कर लूंगा इसका जबाब दार भिवंडी मनपा होगी।