भिवंडी मनपा व्दारा प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण पर कार्यवाई
Bhiwandi Municipal Corporation takes action against encroachment on major roads
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -महानगर निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासक एवं आयुक्त तथा उपायुक्त के निर्देश पर पांचो प्रभाग समितियों में भिवंडी के प्रमुख सड़कों पर किये गये अतिक्रमण हटाने का एक अभियान चलाया गया। यह अभियान यातायात जाम की समस्या को लेकर नागरिकों की होने वाले समस्या को देख कर किया गया है।जिसको लेकर भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर को बार बार शिकायते मिल रही थीं।
भिवंडी के धामणकर नाका, अंजूरफाटा, सिटिजन हॉस्पिटल, कालेज रोड़, ठाणा रोड,कल्याण नाका,आनंद दिघे चौक,कामत घर रोड, कामत घर भाजी मार्केट,शांती नगर रोड, पद्मानगर,बीएनएन कालेज,आदि प्रमुख मार्गों पर भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर और उपायुक्त वं अतिरिक्त आयुक्त, के निर्देश पर हाथ गाड़ी,छप्पर,ठेला गाडी़,दूध रैकेट, दुकान दारों, पर किए गये अतिक्रमण ज्ञटाये गये। मनपा प्रशासक एवं आयुक्त ने लोंगों को आगाह किया है। कि सड़कों पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।