अपने ही साथी को तीन भवन निर्माताओं ने लगाया करोडो़ का चूना
Three builders cheated their own partner of crores of rupees
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी तालुका कोनगांव राममंदिर के पीछे दो बहु मंजिला इमारत निर्माण के लिए तीन भवन निर्माताओं ने करोडो़ रूपये का चूना लगाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने तोनों भवन निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वास घात का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस क के मूताबिक ठाणे के रहने वाले मनजी नारायण सांढा़,अपने ससुर के साथ हुई शिकायत खुद एक लिखित निवेदन देकर न्याय की मांग की है। लिखित शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि सन २०१५ से २०२३ के दरम्यान कोनगांव राम मंदिर के पीछे श्री,जी रियल्टी,और श्री,जी डेवलपर्स ने दो भवन निर्माण के लिये संजय कानजी भानुशाली, जयंतीलाल गोपाल जी साधुवाली एवं जेसालिरा पटेल ने मिलकर एक साथ जमीन खरीदी थी। उस जमीन खरीदी के लिये ४ करोड़ ८९ लाख ७३ हजार ५००रूपया लिये थे। इस पैसे के बदले में २करोड़ रुपया के अलावां इमारत में ८,७०५वर्ग फुट कर्पेट एरिया देने का वादा किया था। परंतु अभी तक उन्हे कुछ भी नहीं मिला। शांतीनगर पुलिस तीनो पर धोखाधड़ी कि मामला दर्ज कर के जात कर रही हैं।