भातसा नदी में तीन लोगों की डूब कर मौत पूरे गांव में मातम का माहौल

Three people drowned in Bhatsa river, death, mourning in the whole village

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-शहापुर तालुका गोठेघर वाफे गांव के पास भातसा नदी में डूब कर तीन लोगों के मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पूरे गांव में सन्नाटा छागया। इस घटना में मरने वालों में दो महिला, और एक १५ वर्ष का बच्चा शामिल है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जितेंद्र ठाकुर ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कपडे धोने के लिये गई गई वाफे गांव की ३३वर्षिय वनीता सुदर्शन शेलके नामक महिला व चेरपोली गांव की रहने वाली ५० वर्षिय लक्ष्मी दत्तात्रेय पाटील नामक महिला कपडे न धोने के लिये भातसा नदी दोपहर के समय गई थी। उनके साथ १५ वर्षीय धीरज नाबालिक लड़का अपनी मां के साथ गया था। इसी बीच नहाने के लिए नीरज नदी मे उतर गया।पानी की गहराई का अंदाजा ना मिलने से वह डूबने लगा। मां लक्ष्मी की ममता ने आओ
देने के लिये वनीत गई । और तिनों की डूब कर मौत हो गई । पुलिस को पता लगने पर घटना स्थल कर तीनों को जीवन रक्षक पथक के माध्यम से बाहर निकाला गया। और तीनो के मृतक शरीर को पोस्टमार्टम हेतू, सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button