जानलेवा बन सकता है पानी टंकी के नीचे भरा हुआ पानी?
Can the water stored beneath the water tank be fatal?
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रभाग समिति ४ के अंतर्गत दीवान शाह रहमानियां अस्पताल के पीछे मंजिल सभागृह के ठीक सामने सर्वे नंबर ३७/१ पर बनी की टंकी और उसके आस-पास गहरे खड्डे के कारण हरदम पानी के जल जमाव से बच्चों के डूबने की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भिवंडी मनपा नाही किसी प्रकार की घेरा बंदी की है। और ना तो खड्डों को भरकर प पानी के जल जमाव को रोकने की कोशिश की है।
आक्रोशित नागरिकों तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष रहबर राशिद ने भिवंडी मनपा प्रशासक एवं अनमोल सागर से आग्रह करते हुए संबधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बाद व कार्यालयों के छक्कर काटते काटते परेशान होगया। संबधित अधिकारी हांथ पर हांथ धरे बैठे हैं। जल जमाव के कारण किसी मासूम बच्च की जान जा सकती है। यदि ऐसी कोई अप्रिय घटना हुई तो उसका जबाब दार भिवंडी मनपा प्ररशासन व प्रभाग समिति ४ के संबधित अधिकारी होंगे। आजाद समाज पार्टी भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष रहबर राशिद ने मनपा आयुक्त से पानी टंकी के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। उन्हों ने मनपा प्रशासन बब अवगत करवाया कि चारो तरफ खुले मैदान में मेले का आयोजन व बच्चो व्दारा विभिन्न खेल खेले जाते हैं। इस लिये बच्चों के लिये सदैव खतरा बना रहता है।