भगवान महाकाल का शिवलिंग रिद्धि सिद्धि और गणेश की , प्रतिमा की जाएगी स्थापित।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज,देवरिया।
बरहज नगर में अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के अंतर्गत भगवान शिव रिद्धि सिद्धि एवं भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के महंत मुन्ना दास ने नगर भ्रमण करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में तीन लोगों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी उन्होंने बताया कि प्रथम दिन ढोल नगाड़े के बीच नगर भ्रमण किया जाएगा दूसरे दिन पूरे वैदिक मत्रों के बीच वैदिक विद्वानों द्वारा सनातन धर्म केअनुसार तीनों मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठित की जाएगी उन्होंने भ्रमण के दौरान भक्तों से अनुरोध किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर , कार्यक्रम की शोभा बढावे।