ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़ में मंदिर प्रांगण में रहस्यमई परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ युवक का मिला शव
मामला आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के भीमबर बाजार के पास स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान का
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़।जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी मुन्ना राम उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र मंत्री राम 10 मई को को अपराहन 3:00 अपने घर से लापता था आज सुबह दर्शनार्थी लोग जब ब्रहम्बाबा का दर्शन करने मंदिर प्रांगण में पहुंचे हैं तो देखे हैं कि पोखरी के दक्षिणी पश्चिमी छोर पर एक गुमती के बाहर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटक रहा है जिसका पांव जमीन पर है तुरंत लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर को दी इसी बीच पिता मंत्री राम भी मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र मुन्ना के रूप में किया समाचार लिखे जाने तक मौके पर ११२ नंबर पुलिस खड़ी थी और थानाध्यक्ष रौनापार को आने का इंतजार था।