बेमौसम आंधी, बरसात के चलते बिजली लाइन पर पेड़ की डालियों के गिरने से घंटों रही बिजलीगुल। कर्मचारियों ठीक करने मे लगे।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसीक्षेत्र में वृहस्पतिवार को दिन में आई तेजआंधी और बरसात के चलते घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली देर शाम तक बाधित रही। हाई टेंशन तारों पर जगह जगह पेड़ो की डालियों के गिरने के चलते इसको ठीक करने में बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारीयो घंटो तक मेहनत करनी पड़ी। वही बेमौसम तेज हवा के साथ बारिस से गेहूँ की फसलों के साथ भठ्ठों मे पाथे गए कच्ची ईट को भी नुकसान हुआ।
घोसी क्षेत्र के घोसी नगर, अमिला, थानिदास मोड, बोझि आदि स्थानों पर दिन में 11 बजे के आस पास आई तेज आंधी और बरसात के चलते गोंठा 120 के वी सब स्टेशन से घोसी विद्युत सब स्टेशन को आने वाली मेन सप्लाई के साथ अन्य हाई टेंशन तारों पर पेड़ों की डालियों के टूट कर गिर जाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी। इस पर अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देश पर एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अवर अभियंता माजिद, संजय सरोज के नेतृत्व में बिजली कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने मे लग गए। गोठा से घोसी विद्युत सब स्टेशन के बीच के साथ अन्य स्थानों पर बिजली तारों पर गिरे पेड़ों और उनकी डालियों को काट कर हटाने मे लग गए। काफी मेहनत के बाद देर शाम को बिजली बहाल हो सकी। फाल्ट ठीक करने मे तेजबहादुर् यादव, प्रवीण शर्मा, लालू, बृजेश यादव, अरुण आदि कर्मचारी लगे रहे।