होली मिलन समारोह का एकमा ने किया आयोजन 

सांसद, डीएम व एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम का शुभारंभ

 

भदोही। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) द्वारा नगर के मर्यादपट्टी में स्थित कालीन भवन के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, डीएम विशाल सिंह व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सांसद, डीएम व एसपी ने एकमा द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सौहार्द मजबूत होता है। समय-समय पर इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। कालीन निर्यातकों ने सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम अरविंद गिरी आदि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। होली मिलन समारोह में एक-दूसरे के उपर पुष्प वर्षा व गले मिलकर होली पर्व की बधाई दी गई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी दौर चलता रहा। सभी वहां पर बैठकर उसका आनंद उठाते रहें। होली मिलन समारोह के दौरान आयोजक द्वारा लजीज चटपटे और मीठे-मीठे व्यंजनों के साथ ही साथ ठंडी-ठंडी कुल्फी का भी इंतजाम किया गया था। सभी लोग स्टालों पर पहुंचकर उन व्यंजनों का लुत्फ उठाते नजर आए। काफी देर तक होली मिलन समारोह चलता रहा। उसके बाद समापन की घोषणा की गई।

इस मौके पर रवि पाटोदिया, ओंकारनाथ मिश्र, हाजी सर्फुद्दीन अंसारी, शिवसागर तिवारी, वेदप्रकाश गुप्ता,

प्रकाशचंद्र जायसवाल, उमेश शुक्ला, एजाज अंसारी,

पीयूष बरनवाल, वासिफ अंसारी, आलोक बरनवाल,

अमित मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button