महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली
स्थानीय पुलिस, गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम की मदद से चारों शव को तालाब से किया गया बरामद पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को, वास्तविक कारणों की जांच में जुटी रही पुलिस
भदोही। जिले दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35) अपने 3 मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम जाल लगाकर दो बच्चों के शव को बरामद कर लिया। जबकि महिला व एक बच्चे के शव को तलाश किया जा रहा था। हालांकि सायं तक उन दोनों के भी शव को बरामद कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए।
अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी। उनकी सास चमेलिया देवी कैंसर से पीड़ित थी। कुछ दिन पहले ही वह अपनी सास की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आई थी। आज सुबह 4:00 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे तो अन्नू अपनी बेटी दीक्षा (8 वर्ष), बेटे दिव्यांश (6 वर्ष) और सूर्यांश (3 वर्ष) के साथ गांव में स्थित तालाब पर पहुंची और छलांग लगा दी। जब परिजन सोकर उठे तो अन्नू और बच्चों को घर में न पाकर ढूंढना शुरू कर दिए। तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि वहां चार्ज जल रहा था और एक चप्पल व बच्चों का कपड़ा पड़ा था। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व गोताखोरों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया। जिसमें दीक्षा व दिव्यांश के शव को बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शुभम अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं भारी मात्रा में पुलिस के जवानों को लगाया गया था। फायर ब्रिगेड व फारेसिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। महिला व एक बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। महिला के चचेरे भाई समर बहादुर यादव ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि वहीं लोग
बहन व बच्चों को मारकर तालाब में फेंक दिए हैं। उनके द्वारा कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। वहीं मृतका के जेठ अनिल यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परिवार में कोई विवाद नहीं है। हालांकि पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करने में लगी रही। साथ ही महिला व एक बच्चे की तलाश जारी रहा। सायं के समय अन्नू व सुर्याश के भी शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो प्राथमिक जांच मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। कुछ लोग तो इसे आत्महत्या तो कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।