आजमगढ़:धूमधाम से मनाया गया ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिकोत्सव, देर रात तक सांस्कृतिक रंगों में रंगा स्कूल परिसर

Azamgarh: Blue Bells Public School's 14th annual function was celebrated with great pomp, the school campus was painted in cultural colours till late night

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। कहते है शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि मंच पर बच्चों की प्रतिभा जब खुलकर सामने आती है, तो वह क्षण काफी यादगार बन जाता है। देर शाम ऐसे ही यादगार लम्हों का गवाह बना अतरौलिया स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, जहाँ बुधवार को शाम को भव्य 14वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू, डायरेक्टर हर्षित सिंह, प्रिंसिपल बलवंत सिंह, प्रधानाचार्य संध्या सिंह, द्वारा आए हुए अतिथियो का पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह, जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर, हिंदी विभागाध्यक्ष हरि सेवक पांडे रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ स्वागत गीत, लोक नृत्य, आधुनिक नृत्य,नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, नाटक, कविताएं आदि प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी गई तथा उससे होने वाली परेशानियों को प्रस्तुत किया गया। एक अन्य नाटक के माध्यम से विश्वामित्र द्वारा राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा ली गई और उस परीक्षा में राजा हरिश्चंद्र अपने सिद्धांतों पर खरे उतरे । इसी क्रम में तमाम जन जागरूकता संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसकी लोगों ने काफी सराहना की । कार्यक्रम की हर प्रस्तुति बच्चों की मेहनत और उनके अंदर छिपे हुनर को दर्शा रही थी। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा सुंदर मंच सज्जा, आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों/बच्चियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिसेवक पांडे ने की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के लोगों के लिए अच्छे विद्यालय तो हैं जहां लोगों के पढ़ने के लिए अच्छी सुविधा मिल जाती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के विद्यालय को खड़ा करना और वहां के बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सके, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मिल सके जो देश और समाज के लिए उपयोगी हो और भारत के भावी भविष्य को आगे बढ़ा सके, उसके लिए अगर ऐसे विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में है तो उसके लिए विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू व हर्षित सिंह को इस बात के लिए बधाई देता हूं की सीबीएसई एफिलिएटिड विद्यालय और बच्चों में जिस प्रकार से कार्यक्रम के दौरान संस्कार देखने को मिले । ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इन्हें इस प्रकार से और भी शैक्षणिक संस्थान खोलने का अवसर दे, जिससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जा सके। प्रिंसिपल बलवंत सिंह ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय की यह तैयारी एक दिन या दस दिन की नहीं है यह विद्यालय की सतत निरंतर तैयारी प्रारंभ से ही चलती रहती हैं । हम बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करते हैं। शिक्षांतर कार्यों पर भी विद्यालय बहुत मजबूती से जोर देता है। विद्यालय के ओल्ड कैंपस में बहुत सी महिला टीचर हैं जो बच्चों को मां की तरह प्यार और दुलार देती है उन्हीं के बदौलत बच्चे आज नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बच्चियों ने किया। जितेंद्र सिंह गुड्डू व डायरेक्टर हर्षित सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरीश तिवारी, प्रमुख संतोष यादव, नीरज तिवारी, प्रमुख मार्टिनगंज सौरभ सिंह ,अभिषेक सिंह सोनू, देवनारायण मिश्र, पंडित चंद्रेश दास जी महाराज, समेत लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button