श्रद्धांजलि संदेश: वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर अमरावती कंप्यूटर सेंटर सभागार में आवश्यक बैठक संपन्न
Tribute message: An important meeting was held in the Amravati Computer Center auditorium on the demise of a senior journalist
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाज़ार/आजमगढ़:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के असामयिक निधन पर अमरावती कंप्यूटर सेंटर के सभागार में एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें सभी ग्रामीण पत्रकारों में शोक यक्त है जहां गहरा दुख जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
शोक सम्बेदना में तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा पूर्व तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के साथ काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे इस पर सभी पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया और उनकी कमी को संगठन की अपार क्षति बताया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है, उनके संगठन के प्रति समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा संगठन के पदाधिकारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में भगवान धैर्य रखने की क्षमता प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में से रविंद्र कुमार मिश्रा , अजय कुमार मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा ,अशोक कुमार विश्वकर्मा, नवरंगी प्रजापति ,राजेंद्र प्रसाद ,अजय कुमार ,इंद्रेश सिंह ,वालीउल्लाह ,रफीउल्लाह, फरहान शेख ,मोहम्मद असलम, महेंद्र कुमार, बबलू उर्फ आज़ादर , काफी संख्या में लोग मौजूद रहे