युवक की चाकू मारकर की गई हत्या रात्रि में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

श्रीरामपुर ,देवरिया। श्रीराम पुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा जगदीश निवासी शिवाजी राय उम्र 25 वर्ष को गांव के ही रहने वाले नंदन पुत्र राजेंद्र और एक व्यक्ति जिसका नाम और पता अज्ञात मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौराहे की तरफ ले गए थे, जनक कुमार रैपुत्र कन्हैया लाल के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की शाम 7:00 बजे उनके भाई शिवाजी राय घायल अवस्था में गांव के दक्षिण तरफ रोड पर पड़े हुए हैं जिसकी खबर लगते ही परिवार के लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज कर उन्हें देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल देवरिया पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया मृतक के भाई जनक कुमार राय के तहरीर पर, थाना श्रीरामपुर में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपी नंदकुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button