आजमगढ़:खत्म हुआ ताना शाही का खेल अभद्र टिपड़ी कर्ता को पुलिस ने भेजा जेल
Azamgarh: The game of taunting is over Police sent the person who made the indecent comment to jail
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ में शोसल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसे किसी व्यक्ति द्वारा शासन प्रसासन को ट्विटर पर भेज दिया गया जिसे आजमगढ़ पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुवे मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राजापुर सिकरौर के एक ब्य्क्ति द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है। इस वीडियो में एक धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर चैलेंज किया गया है।
https://x.com/azmi_brand/status/1909531630907113591?t=J3uIC5a6Vveh6q2z51L7og&s=08
जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ट्विटर हैंडल @azmi_bRand के जरिए साझा किया गया वीडियो में आरोपी ने धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं के प्रति बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो की जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो ग्राम राजापुर सिकरौर के निवासी द्वारा बना कर अपलोड किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। थानाध्यक्ष सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एक वीडियो प्रकाश में आया। जांच में पाया गया कि यह वीडियो राजापुर सिकरौर निवासी एक द्वारा बनाकर वायरल किया गया है।इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही पुलिस ने 151 में चालान कर दिया है। सरायमीर पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।