अयोग्य कुलपति को महिला कॉलेज में बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण”, महिला कर्मचारी ने लगाया था अभद्रता का आरोप
जबलपुर: NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा का आरोप— “अयोग्य कुलपति को महिला कॉलेज में बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण”, महिला कर्मचारी ने लगाया था अभद्रता का आरोप
जबलपुर स्थित होम साइंस कॉलेज में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया जब कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित कुलपति राजेश वर्मा के खिलाफ NSUI ने मोर्चा खोल दिया।
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “यह कॉलेज एक महिला महाविद्यालय है। ऐसे संस्थान में उस व्यक्ति को बुलाया गया, जिस पर पहले ही महिला कर्मचारी द्वारा अभद्रता का आरोप लगाया जा चुका है। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ एक मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है और उनकी नियुक्ति की योग्यता पर मध्यप्रदेश विधानसभा में भी सवाल उठ चुके हैं।”
मिश्रा ने आरोप लगाया कि कुलपति ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही छात्रों और संगठन के प्रतिनिधियों से अशोभनीय भाषा में बात की और सीधे मंच की ओर बढ़ गए। “सरकारी पद पर बैठे होने का उन्हें घमंड है, जबकि वे प्रोफेसर बनने की मूलभूत योग्यता तक नहीं रखते,” उन्होंने कहा।
NSUI ने इस पूरे मामले की निंदा करते हुए मांग की है कि भविष्य में ऐसे विवादास्पद व्यक्तियों को महिला शिक्षण संस्थानों के मंच से दूर रखा जाए। मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि आगे भी ऐसी नियुक्तियों और बुलावे को जारी रखा गया, तो संगठन ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेगा।
फिलहाल कॉलेज प्रशासन या संबंधित विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, जबलपुर के शैक्षणिक जगत में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बन चुका है।
बाइट अमित मिश्रा
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट