यूपी की इस सीट पर पश्चिम बनाम-पूरब की हुई लड़ाई,मायावती के इस दांव से रोमांचक हुआ मुकाबला,भाजपा-सपा की बढ़ी धड़कनें
रिपोर्ट अशहद शेख
UP news:लोकसभा मैदान पूरब बनाम पश्चिम की लड़ाई में बदल रहा है। एटा का पूरब यानि इटावा और पश्चिम यानि आगरा। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजवीर सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं तो सपा से मैदान में उतरे देवेश शाक्य इटावा से हैं।सपा ने इस बार शाक्य मतों को संभालने के लिए नया दांव खेलते हुए देवेश शाक्य को मैदान में उतारा है।शाक्य मतों की संख्या कासगंज जिले के पटियाली, अमांपुर विधानसभा में अधिक है। यह लोकसभा क्षेत्र के उत्तर में स्थित हैं। पूर्व में शाक्य मतदाता भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में विजयी समीकरण बनते रहे हैं। वहीं बसपा ने स्थानीय मुस्लिम प्रत्याशी उतारते हुए चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। एटा सीट पर चुनाव के माहौल को लेकर अनिल गुप्ता की रिपोर्ट…इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी के राजवीर सिंह ने जीत हासिल की थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह यादव के 2,73,977 वोट प्राप्त हुए थे। उस समय भाजपा के राजवीर सिंह 2,01,001 वोटों से जीते थे। उस समय शाक्य मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया।2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन से देवेंद्र सिंह को 4,22,678 वोट मिले थे। राजवीर सिंह को 5,45,348 वोट प्राप्त हुए। 2014 की अपेक्षा 2019 में जीत-हार का अंतर कम हो गया। इन दोनों चुनावों में यादव प्रत्याशी थे, लेकिन शाक्य मतदाताओं का समर्थन भाजपा को प्राप्त था। इस बार सपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।समाजवादी पार्टी यहां यादव प्रत्याशी पर दांव लगाती रही है। इस बार शाक्य प्रत्याशी को अवसर दिया है। सपा की रणनीति के केंद्र में शाक्य, यादव के साथ मुस्लिम वोट को साधना है। लोकसभा क्षेत्र में शाक्य मतदाताओं की संख्या दो लाख लगभग है। एटा लोकसभा क्षेत्र में एटा, मारहरा, कासगंज, अमांपुर, पटियाली विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार शाक्य प्रत्याशी के आने से सपा अपने को प्लस में मानकर चल रही है।(UP news:The Lok Sabha ground is turning into a battle of East vs. West. The east of Etah is Etawah and the west is Agra. BJP candidate Rajveer Singh is a resident of Aligarh while SP candidate Devesh Shakya is from Etawah. SP has fielded Devesh Shakya in a new stake to win the Shakya votes The number is higher in Patiali and Amanpur assembly constituencies of Kasganj district. They are located in the north of the Lok Sabha constituency. In the past, Shakya voters have been a winning equation for the BJP in the Lok Sabha elections. The BSP, meanwhile, has tried to make the polls triangular by fielding local Muslim candidates. Anil Gupta’s report on the election climate in Etah seat…This seat was won by Bharatiya Janata Party’s Rajveer Singh in 2014 and In the 2014 Lok Sabha elections, Samajwadi Party’s Devendra Singh Yadav got 2,73,977 votes. At that time, BJP’s Rajveer Singh won by 2,01,001 votes. At that time, Shakya voters supported the Bharatiya Janata Party. In the 2019 elections, Devendra Singh from the SP-BSP alliance got 4,22,678 votes. Rajveer Singh got 5,45,348 votes. The win-loss margin narrowed in 2019 compared to In both these elections, Yadav was the candidate, but the BJP had the support of Shakya voters. This time, the SP has changed its strategy. The Samajwadi Party has been betting on the Yadav candidate here. This time, Shakya has given the candidate a chance. The SP’s strategy is to cultivate the Muslim vote with Shakya and Yadav. The number of Shakya voters in the Lok Sabha constituency is around two lakh. Etah Lok Sabha constituency includes Etah, Marhara, Kasganj, Amanpur and Patiali assembly constituencies. This time, the SP is considering itself in plus with the arrival of Shakya candidate)मगर, पिछले दो चुनावों में सपा से जिन देवेंद्र यादव ने भाजपा के सामने ताल ठोंकी थी वे इस बार भाजपा में आ गए हैं। भाजपा कह रही है, सपा के शाक्य प्रत्याशी से भाजपा के सामने कोई मुश्किल नहीं है। पार्टी जातीय आधार पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।भाजपा ने चुनाव क्षेत्र में चुनाव से पहले क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के कभी सक्रिय न रहने का मुद्दा भी उछाल दिया है। बाहरी के नाम पर पार्टी अपना पक्ष भी साफ कर रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह बेशक अलीगढ़ के रहने वाले हैं,लेकिन एटा में उनकी सक्रियता वर्ष 2009 से तब से बनी हुई है, जब उनके पिता कल्याण सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा था।एक दिन पहले तक यही स्थिति थी। इस चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा लेकर चली सपा मुस्लिमों को अपने पाले में मान रही थी। मंगलवार को बसपा ने स्थानीय मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इससे समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं। राजनीति के जानकार इसे सपा में सेंधमारी के नजरिए से देख रहे हैं। वैसे लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है।The BJP has also raised the issue of the SP candidate never being active in the constituency before the polls. The party is also clearing its side in the name of outsiders. Voters are being told that Rajveer Singh is of course a resident of Aligarh,But he has been active in Etah since 2009, when his father Kalyan Singh contested from here.This was the case till a day ago. The SP, which ran under the slogan of PDA (Backward, Dalit and Minority) in this election, was considering Muslims as its turn. On Tuesday, the BSP has fielded a local Muslim candidate. This seems to be making the equation worse. Political pundits are looking at it as a breakthrough in the SP. The number of Muslim voters in the Lok Sabha constituency is more than 1.5 lakh.