जबलपुर ऑटो चालक के साथ RPF एसआई ने मारपीट कर 5 हजार रु रिश्वत मांगी, एसपी से पीड़ित ने लगाई गुहार

RPF SI beat up an auto driver in Jabalpur and demanded a bribe of Rs 5000, victim appealed to SP

जबलपुर ऑटो चालक के साथ RPF एसआई ने मारपीट कर 5 हजार रु रिश्वत मांगी, एसपी से पीड़ित ने लगाई गुहार जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार सुबह 10 बजे पहुँचे ऑटो चालक संतकुमार चौधरी ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की 31 मार्च को वह अपनी बहन को स्टेंशन लेने अपनी ऑटो से गया था।वही जब उसने ऑटो खड़ी की इतने में RPF एसआई राजकुमार चंदेल ने उसे रोका और कहा अंदर ऑटो कैसे लाए इस पर उसने हाथ मे डंडा मार दिया और जबरदस्ती RPF थाने ले गया वही उसे 5 घंटे बैठाकर रखा।और छोड़ने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी।जब वकील आये तो केस बनाकर उसे छोड़ा गया।जहा पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

बाइट संतलाल चौधरी

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button