सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर फोर्स के जवानों को बनाता था शिकार, जीआरपी ने शातिर ठग को दबोचा

He used to target CRPF jawans wearing CRPF uniform, GRP nabbed the cunning thug

जबलपुर। रेल यात्रियों, खासकर फोर्स के जवानों को निशाना बनाकर मोबाइल और ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को जीआरपी जबलपुर ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर फोर्स के असली जवानों से दोस्ती करता, और फिर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनके खाते की जानकारी चुरा कर बड़ी रकम हड़प लेता था।

इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी की शुरुआत 6 जून 2023 की उस वारदात से हुई, जब एक नेवी के जवान साई कुमार से ट्रेन 11056 गोदान एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मोबाइल और 20,240 रुपये की ठगी की गई थी। इसके बाद 4 अक्टूबर 2023 को आर्मी जवान अजीत सिंह यादव से 49,000 रुपये और मोबाइल, वहीं 4 जुलाई 2024 को आईटीबीपी जवान श्रीराम मालाकर से 97,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। सभी मामलों में तरीका एक जैसा था – सीआरपीएफ की वर्दी, दोस्ताना व्यवहार, मोबाइल रिचार्ज का बहाना, और फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रकम पार।

इन सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। सायबर सेल के सहयोग से की गई तफ्तीश में संदिग्ध की पहचान अरविंद तिवारी उर्फ विराट (26 वर्ष) के रूप में हुई, जो बलिया (उत्तर प्रदेश) का मूल निवासी है और वर्तमान में जोधपुर (राजस्थान) की बिहारी कॉलोनी में रह रहा था।

आरोपी को 8 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, नकदी और सीआरपीएफ की वर्दी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह ट्रेनों में वर्दी पहनकर सफर करता था और फोर्स के जवानों से दोस्ती कर उनके मोबाइल से OTP और पिन चुरा लेता था। बाद में मोबाइल चोरी कर खातों से बड़ी रकम निकाल लेता था।

सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में भी आरोपी द्वारा एक महिला से 95,000 रुपये की ऑनलाइन चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है।

इस अहम गिरफ्तारी में जीआरपी थाना जबलपुर के निरीक्षक बलराम यादव, उप निरीक्षक संजीवनी राजपूत, सउनि एम.एस. धुर्वे, प्रआर अरुण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, सागर उपाध्याय (सायबर सेल), आरक्षक ओमप्रकाश बघेल, गोपाल सिंह, परसूराम यादव और रविकांत रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button