एसोसिएशन बहुत जल्द कराएगा महाधिवेशन

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन बहुत जल्द महाधिवेशन कराने की तैयारी में है। इसी को लेकर जनपद शाखा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के संघ भवन हुई। जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर आगामी महीने में द्विवार्षिक महाधिवेशन कराने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में कवि मधुरेश की हास्य व्यंग की कविता ने लोगो को गुदगुदाते हुए खूब हंसाया। साहित्यकार विश्व मोहन शर्मा एवं अमर नाथ तिवारी की गम्भीर रचना ने लोगो को आत्म चिंतन करने को विवश किया। दिनेश चंद्र शर्मा की ओजस्वी रचना ने राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत किया। डा अम्बिका पांडेय, बरमेश्वर उपाध्याय, आर एस वर्मा,अशोक कुमार, रामू यादव डी एन राय, अनूप सिन्हा, शिक्षक नेता शिव शंकर यादव, नरेंद्र सिंह विजय शंकर राय, उग्रसेन सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने अपने संबोधन में समस्त सेवा निवृत कर्मचारी, शिक्षको से संगठन को सहयोग करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button