सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति व जनजाति गोंड, खरवार छात्रों के जाति प्रमाण पत्र के लिये पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन..

A huge demonstration was held at the District Magistrate's office under the aegis of Purvanchal Chhatra Sangharsh Samiti for scholarship to students of all classes and caste certificates for tribal Gond and Kharwar students.

बलिया! श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित जिले के सभी विद्यालयों, विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी वर्ग के छात्रों को तत्काल छात्रवृति उपलब्ध कराने व जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में हज़ारों की संख्या में पढ़ने वाले जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों को राजपत्र शासनादेश के अनुपालन में जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत करने की मांग को लेकर टी.डी. कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में छात्रों का विशाल जुलूस टी.डी.कॉलेज चौराहा से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर विशाल प्रदर्शन किया गया! नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान सरकार में छात्रों को छात्रवृति नहीं दी जा रही है! जनजाति गोंड, खरवार छात्र तो जाति प्रमाण पत्र के अभाव में छात्रवृत्ति फॉर्म भरने से ही वंचित रह गए! आगे कहा कि पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति समाज के हर वर्ग के छात्र नौजवानों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी! किसी के भी साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति व जनजाति गोंड खरवार छात्र नौजवानों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जी के हाथों में सौंपा गया! जिलाधिकारी ने छात्रवृति के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व गोंड, खरवार जाति प्रमाण पत्र के लिए अपर जिलाधिकारी को फोन कर निर्देश दिए! प्रदर्शन में शामिल छात्र नेताओं ने कहा कि यदि सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति तथा जनजाति गोंड, खरवार छात्र- नौजवानों को तत्काल उनकी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले क्रम में 21अप्रैल 2025 को जेल भरो आंदोलन भी प्रारंभ किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के मनोज शाह और अरविंद गोंडवाना ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार द्वारा न किया जाना है! आईएएस, पीसीएस की तैयारी करते समय रोज घंटों-घंटों तक पढ़ाई करने वाले अधिकारी बन जाने के बाद ढंग से शासनादेश का अवलोकन तक नहीं करते हैं कि लेखपाल तहसीलदार की आख्या शासनादेश के अनुरूप है भी या नहीं बस हस्ताक्षर की चिड़िया बैठाकर अग्रसारित कर दिया जाता है! छात्रवृति आंदोलन प्रदर्शन को प्रमुख रूप से अविनाश सिंह नंदन, आदित्य योगी सिंह, कृष्ण प्रताप यादव गोलू, राजू यादव भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव, भीम आर्मी के सोनू भारती, सूरज भारती, दीपू गोंड रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button