आजमगढ़:डीएम की अध्यक्षता में चीनी मिल समिति के संचालक सदस्यों के साथ बैठक संपन्न 

Azamgarh: Meeting concluded with the managing members of the sugar mill committee under the chairmanship of DM.

आजमगढ़ 09 अप्रैल: जिलाधिकारी/सभापति चीनी मिल सठियांव नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चीनी मिल समिति के संचालक सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान पेराई सत्र 2024-25 के सफल रूप से संचालन, गन्ना उत्पादन, विकास एवं किसानों को समय पर उर्वरक एवं दवाओ की आपूर्ति तथा चीनी मिल में स्थापित टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला द्वारा उत्पादित उन्नतिशील प्रजाति के गन्ने की पौध को न्यूनतम मूल्य पर कृषकों को वितरण कराये जाने पर विचार किया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिल में उपलब्ध रिवाल्विंग फण्ड से कृषकों को नैनो यूरिया, फर्टिलाइजर, कीटनाशक दवाएं आदि को उपलब्ध करायें तथा चीनी मिल में स्थापित टिश्यू कल्चर लैब के उपलब्ध उन्नतिशील पौधों को न्यूनतम मूल्य पर अधिक से अधिक कृषकों में वितरण कराकर गन्ने की बुवाई करायें, जिससे मिल परिक्षेत्र में बीज बदलाव हो सके तथा मिल एवं कृषक दोनों लाभान्वित हो।बैठक में चीनी मिल प्रबन्ध समिति के समस्त सदस्य, प्रधान प्रबन्धक व समस्त विभागाध्यक्ष, जिला गन्ना अधिकारी तथा चीनी मिल का संचालन कर रही कार्यदायी संस्था के साइट इन्चार्ज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button