आजमगढ़:वेबसाइट पर इन्वेस्ट करने के नाम पर 35000 हुए साइबर फ्रॉड को पुलिस ने कराया वापस

Azamgarh: Police got back Rs 35000 which was cyber fraud in the name of investing on a website

गंभीरपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाने के साइबर टीम के उपनिरीक्षक विपिन द्विवेदी बुधवार को थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी अमित राय पुत्र नरेन्द राय का साइबर फ्रॉड हुआ ₹35000 खाते में वापस कराया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी अमित राय पुत्र नरेंद्र कुमार राय 28 जनवरी 2025 को गंभीरपुर थाने में प्रार्थना दिए की मेरे भाई उत्कर्ष राय के मोबाइल पर फ्राडर द्वारा फोन करके वेबसाइट पर इन्वेस्ट करने के नाम पर 70000 रुपए फ्रॉड कर लिया गया।पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस शिकायत दर्ज कर उप निरीक्षक विपिन द्विवेदी विवेचना में जुट गए। उपनिरीक्षक विपिन द्विवेदी, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, शोएब कुमार व महिला कांस्टेबल रोशनी सरोज द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की मदद से आवेदक के साथ हुए फ्राड का 35000 होल्ड कराया गया जिसे मा.न्यायालय के आदेश पर बुधवार को आवेदक के खाते में रिलीज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button