आजमगढ़:सीसी फुटेज और फोरेंसिक टीम का साक्ष्य भी नहीं दे सका चोरों का सुराग
Azamgarh: Even CCTV footage and forensic team's evidence could not provide clues to the thieves
आजमगढ़। थाना क्षेत्र रानी की सराय इसे पुलिस का कमजोर सूचना तंत्र कहा जाए या फिर संयोग कि एक महीने बाद भी चोरों का सुराग लगाने में रानी की सराय पुलिस विफल साबित हुई। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक टीम का साक्ष्य भी पुलिस के काम नहीं आ सका। यानी कोई सुराग नहीं दे सका। पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगने से पीड़ित परिवार परेशान है। एक-एक दिन भारी पड़ रहा है, लेकिन पुलिस से उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है। रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर 6 मार्च की रात मकान में हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। आम तौर पर माना जाता है कि पुलिस चाह दे तो अपराधी को ढूंढ ही निकालती है, लेकिन यहां तो अपराधियों को जमीन निगल गई या आसमान समझ में ही नहीं आ रहा है। हवा में तीर चलाने में माहिर पुलिस की पकड़ से अभी भी चोर दूर हैं। निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा घटना के समय अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए थे। इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोर महज एक घंटे के अंदर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और कमरे में आलमारी में रखा उनके पत्नी का आभूषण व एक लाख नकदी और उनके पुत्र की सर्राफा की दुकान का आभूषण समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए। जानकारी तब हुई जब पुनः घर को लौटे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार जहां दहशत में है वहीं पुलिस के लिए घटना चुनौती बनी है।