आजमगढ़:रानी की सराय में चोरो का वार,पुलिस बनी लाचार पुलिस का फंडा पीडित पर करो शक,मामला हो जायेगा ठंडा
Azamgarh: Thieves attack Rani ki Sarai, police becomes helpless Police's trick is to doubt the victim, the case will cool down
आजमगढ।रानीकीसराय थाना क्षेत्र मे ताबडतोड चोरी की घटनाओं ने झकझोर दिया है।क्षेत्र मे घटित एक भी चोरी का खुलासा नही हो सका।रानीकीसराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर मकान मे हुई चोरी की घटना का जहा एक माह होने पर भी राजफाश नही हो सका वही घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है ।घटना को लेकर नागरिकों मे आक्रोश व्याप्त है।हालांकि सीओ नगर ने भी मौके पर पहुच जाच कर निर्देश दिये थे।बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।आम तौर पर माना जाता है कि पुलिस चाह दे तो अपराधी को ढूढ ही निकालती है परंतु यहा तो अपराधियों को जमी निगल गई या आसमान जो अभी तक पुलिस की पकड से दूर है। रानीकीसराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए थे ।इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज 1 घंटे के अंदर घर का दरवाजे का ताला तोड़कर के कमरे में दाखिल हुए और कमरे में अलमारी में रखा उनके पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण को समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए । जानकारी तब हुई जब पुनः घर को लौटे । पीडित ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सीसी फुटेज भी खंगाला ।फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक को हिरासत मे लिया था जिसे छोड दिया।घटना के बाद से पीडित परिवार जहा दहशत मे है वही पुलिस के लिए घटना चुनौती बनी है।सीओ नगर ने भी मौके पर पहुच जाच की थी।मामले मे मुकदमादर्ज है।क्षेत्र मे चोरी की अधिकांश घटनाओं मे पुलिस ने एक ही दांव आजमाया है।चोरी के शिकार पीडितों पर ही पुलिस शक जताने लगती है।जिससे पीडित खुद सहम जा रहे है और पुलिस मामले को ठंढे वस्ते मे डाल दे रही है।