भाजपा घोसी विधान सभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन संपन्न।वक्ताओ ने कहा पार्टी के सदस्य ही रीढ़ के हड्डी होते हैं
Conference of active members of BJP Ghosi Vidhansabha concluded. Speakers said that party members are the backbone of the party
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित नरोखर पोखरा के धर्मशाला में मंगलवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर घोसी विधान सभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मलेन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें सक्रिय सदस्यों को सम्मानित करते हुए उनको पार्टी के नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि सदस्य ही पार्टी के रीढ़ की हड्डी होते हैं।इसलिए आप सभी अपने अंदर सक्रियता लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराये।क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए पार्टी के झंडा लगवाये । प्रत्येक घर पर पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी के नीतियों से अवगत कराते हुए देश एवं समाज के हित में कार्य करें।
वरिष्ठ भाजपा नेता अरिजीत सिंह एवं अखिलेश तिवारी ने कहा कि भाजपा मे सही मायने में लोकतंत्र है। यही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता भी उच्च पद प्राप्त कर सकता है। आप सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के साथ सबको अपने घरों पर पार्टी के झंडे को लगाने के लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम प्रीत्युलता पाण्डेय , नागेंद्र सिंह एवं दीनबन्धु राय ने सम्बोधित करते हुए कहाकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती है।भाजपा में ही सबका हित निहित है।इसलिए भाजपा के नीतियों से जुड़कर देश एवं समाज की उन्नति में अपना सहयोग दें ।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त, वरिष्ठ भाजपा नेता अरिजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय,मुन्ना प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र जीतू मद्धेशिया, रुपेंद्र भारती, विश्वनाथविश्वकर्मा,डा ब्रजेशयादव, रामप्यारेप्रजापति,प्यारेलालराजभर,डा नागेंद्रसिंह,गिरिजापतिराय,लालचंद चौहान,अतुलशर्मा, अनिरुद्ध सिंह, रघुनंदन,प्रेमसागर आदि उपस्थित रहे।