ए टी एम बदल कर खाते से निकाल लिए रू 15 हजार। पीड़ित ने कोतवाली मे दिया तहरीर
Rs 15 thousand were withdrawn from the account by changing the ATM. The victim gave a complaint in the police station
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसीनगर के बड़ागाँव निवासी अली अब्बास ने कोतवाली मे अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दे कर धोख़ा देकर ए टी एम बदल कर खाते से रू 15 हजार निकाल लेने को लेकर कार्यवाही की मांग किया है।कोतवाली पुलिस को दिये गए तहरीर में मो अब्बास ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 11बजे मेरा छोटा भाई अली अब्बास घोसीनगर स्थित एचडीएफसी बैंक के ए टी एम से पैसा निकालने आया था।उसी वक़्त एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से मेरा पासवर्ड कोर्ड देख लिया।और धोख़ा देकर जल्दी से मेरा ए टी एम कार्ड बदल लिया।और अपना ए टी एम कार्ड मेरे भाई को दे दिया।जब मेरे भाई ने कहा कि ये मेरा ए टी एम कार्ड नही है।तो उसने कहा कि ये तुम्हारा ही कार्ड है।और ये कह कर मेरा कार्ड ले कर चला गया।तब मैंने इसकी सूचना तुरन्त एच डी एफ सी बैंक के मैनेजर को दिया।जब तक वो कार्ड ब्लाक करते तब तक मेरे खाते से रू15000 हजार रुपये निकाल लिया था। उसका फोटो सी सी टीवी कैमरे में रिकार्ड है। जिस की छाया प्रति कापी पुलिस को मिल गई है।कोतवाली पुलिस अली अब्बास की तहरीर पर आरोपी की तलाश मे जूट गई है।वही पीड़ित ने साइबर क्राइम को लेकर पुलिस को तहरीर देने के साथ इसको लेकर आनलाइन भी एफ आई आर दर्ज कराया है।