जूनियर हाईस्कूल धरौली का मना वार्षिकोत्सव।प्रधानाध्यापक डा रामबिलास भारती ने आगे की कक्षाओं मे जाने पर दी शुभकाना
Junior High School Dharauli celebrated its annual function. Principal Dr. Rambilas Bharti congratulated the students for going to higher classes
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ
घोसी ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली, घोसी में मंगलवार को समारोह आयोजित कर वार्षिकोत्सव के साथ विद्यार्थियों को
अंक पत्र वितरण एवं शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित किया गया। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती, ग्राम प्रधान बालचन्द एवं विद्यालय प्रबंध समिति व अन्य अतिथियों द्वारा कक्षा 6, 7, 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों सहित अन्य बच्चों को अंक पत्र, पाठ्य सामग्री तथा उनके अभिभावकों को भारत के संविधान की प्रति एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 8 में अंकिता प्रथम, श्वेता, आकांक्षा यादव द्वितीय तो नंदनी,विक्की तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 7 से प्रथम रितिक, द्वितीय सत्यम और तृतीय स्थान शशांक, अंशू , अमृता, पायल, जया, सलोनी और सानिया का रहा। अंक पत्र पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बालचन्द ने कहा कि प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने अपने को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है आज सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में डॉ.भारती जी जैसे शिक्षको की भूमिका सबसे अहम होती है। जो बच्चे यहां से आगे की पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं, वो निश्चित रूप से इस विद्यालय के साथ साथ इस देश का नाम भी रोशन करेंगे। डॉ.रामविलास भारती ने कहा शिक्षा, समृद्धि का मार्ग है। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती है,यह जीवन की सही दिशा देने वाली ऊर्जा है जो मानव की अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। डॉ.भारती ने कहा कि बेहतर समाज बनाने के लिए बेहतर शिक्षा का होना जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध की समिति की अध्यक्ष बदामी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कन्हैया, राजेश यादव, धीरज, गूंजा, अंजलि, पूजा, अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।