शॉर्ट सर्किट से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साइकेट्रिक विभाग के सेमीनार हाॅल में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू 

Fire broke out in the seminar hall of Netaji Subhash Chandra Bose's Psychiatric Department due to short circuit, fire brigade brought the fire under control

जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज के साइकेट्रिक विभाग के सेमीनार हाॅल में आज दोपहर अचानक ही आग लग गई। मौके पर मौजूद डाक्टरों ने तुरंत ही विभागाध्यक्ष सहित फायर बिग्रेड और बिजली विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सेमीनार हाॅल में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया था। अच्छी बात यह थी कि जिस दौरान आग लगी थी, उस समय हाॅल पूरी तरह से खाली। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग लगने की वजह एसी में हुआ शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।मंगलवार की दोपहर को साइकेट्रिक विभाग में नीचे ओपीडी लगी हुई थी, उसी बिल्डिंग के ऊपर सेमीनार हाॅल है, जहां पर कि दोपहर करीब 1 बजे अचानक ही आग लग गई। धुआं उठते देख मौके पर मौजूद डाक्टरों ने अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा और विभागाध्यक्ष डाॅक्टर ओपी रायचंदानी को सूचना दी। मौके पर फायरबिग्रेड और बिजली विभाग की टीम पहुंचीं, सबसे पहले लाइट की सप्लाई बंद की गई, उसके बाद हाॅल में लगी आग को बुझाया गया। अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, पर आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।डाक्टर अरविंद शर्मा का कहना है, कि जिस हाॅल में आग लगी थी, वहां पर सिर्फ सेमीनार के दौरान ही डाॅक्टर्स मौजूद रहते थे। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसके नीचे ओपीड़ी लगती है, जहां पर लोग इलाज करवाने आते है, पर आग लगने के दौरान ओपीडी खाली थी। मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि आग लगने की जानकारी लोक निर्माण विभाग को भी दी गई है, जल्द ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकंलन किया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button