हिरन नदी में अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन कार्रवाई की गई मांग
Villagers submitted a memorandum to the collector regarding illegal excavation in Hiran river and demanded action
जबलपुर के ग्राम पावला में हिरन नदी पर पुल बनाकर बड़ी बड़ी मशीनों के जरिये अवैध रेत उत्खनन करने वाले दबंगो के खिलाफ ग्राम पावला के ग्रामीणों और सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए अवैध उत्खनन पर लगाम लगाए जाने और दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की विगत 2 महीनों से हिरन नदी पर पुल बनाकर अवैध रूप से मशीनों के जरिये रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय थाने में की गई।लेकिन किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नही हुई ।जहा ग्रामीणों ने कार्रवाई की कलेक्टर से मांग कर अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट