इंडियन प्रीमियम लीग के दौरान सट्टे बांजों का पर्दा फास मनसे ने पुलिस उपायुत को दिया लिखित शिकायत
The betting racket during the Indian Premier League was exposed; MNS gave a written complaint to the police deputy commissioner
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी में (आईपीएल) इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट की रोचकता जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे सट्टे बाजों का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट खेल के साथ होरही करोडो़ रुपये की अवैध सट्टे बाजी के खिलाफ भिवंडी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भारी नाराजगी जताते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त को एक लिखित शिकयत देते हुए जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग की है।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पुलिस उपायुक्त को लिखित शिकायत पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए दो मशहूर सटोरियों महादेव बुक व भावेश बुक्की के नामों का जिक्र भी किया है। शिकायत पत्र में उल्लेख करते हुए कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों व्दारा कई ईलाको में आईपीएल मैच के दौरान इस गोरख धंधे को बढा़वा देकर युवाओं को सामाजिक और मनसिक, तथा आर्थिक,नुकशान पहुचा रहे हैं। एसे में तत्काल किर्यवाई करते हुए इस अवैध सटोरियों पर रोक लगाई जाये।ठाणे जिला के दोनों प्रमुख सटोरियों के एजेंट कई ईलाको में सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं। जो घूम-घूम कर लोंगों को इस अवैध व्यापार करने पर मजबूर करते हुए युवांओं को बर्बाद कर रहे हैं। मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशसन से मांग की है कि इनपर लगाम लगाने के लिये एक स्वतंत्र सस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया जाये। यदि अविलंब कार्यवाई नहीं हुई तो मनसे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।