भिवंडी में जगह-जगह कचरे का अंबार स्वच्छता अभियान की खुली पोल

Piles of garbage everywhere in Bhiwandi exposes the Swachhata Abhiyan

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसर के अंदर जगह-जगह कचरे के लगे अंबार व साफ-सफाई को लेकर करने वाले दावे का पोल खोलकर रख दिया है। दुकान दारों, सड़क पर भाजी पाला विक्रेता, मटन आदि विक्रेताओं, आज भी धड़ल्ले से प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल करते हैं।मनपा आरोग्य विभाग तथा संबधित अधिकारी मूक दर्शक बनकर बैठे है। और सफाई करने वाले ठेके दार अपनी मनमानी करते हुए शहर की सफाई कम बल्की मनपा के तिजोरी साफ करने में विशेष ध्यान दे रही है।भिवंडी मनपा सफाई के दौरान जन जागृति के लिये लाखों रुपये खर्च करती है। परंतु जितनी जबाब दार मनपा है। उतना ही जबाब दार भिवंडी के नागरिक भी हैं। दीवान शाह दरगाह, गए वी नगर बाजार पेठ, शांतीनगर, कल्याण रोड, सौदागर मुहल्ला,मुर्गी मुहल्ला,घूंघट नगर, आदि ईलाको में सड़क के किनारे, सड़कों के बीचो बीच देवालय, विद्यालय,सार्वजनिक स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। भिवंडी मनपा प्रशासन इस गंभीर समस्या का निवारण जल्द करे वर्ना घातक बीमारियों के फैलाव से कोई रोक नहीं सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button