आजमगढ़:व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

Azamgarh: Newly elected office bearers of the Chamber of Commerce were honored

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:सोमवार की देर शाम कप्तानगंज बाजार स्थित रामलीला मैदान में कप्तानगंज उद्योग व्यापार मंडल ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संगठन के जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन से व्यापारियों की अधिकांशतः समस्याओं का निराकरण हो जायेगा । उन्होंने बोर्ड के गठन के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल मिश्र का आभार व्यक्त किया । समाजसेवी चंचल यादव ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है तथा किसानों को प्रत्यक्ष और तात्कालिक तौर पर मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है । व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर सरकार को ध्यान देना चाहिए । संगठन में बड़ी ताकत होती है व्यापारी यदि संगठित होकर अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे तो सरकार चाहे कोई हो उनका निराकरण होना तय है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की सभी व्यापारिक समस्याओं को अपना मानते हुए उनकी हर लड़ाई में आगे खड़ा रहूंगा । मेरे ऊपर विश्वास करके जो उत्तरदायित्व लोगों ने सौंपा है उसका निर्वहन करुंगा । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । उपस्थित लोगों ने कप्तानगंज उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित संरक्षक प्रेमचंद गुप्ता व अध्यक्ष अनुज गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीयनपुर के अध्यक्ष शशि प्रकाश गुप्ता, महामंत्री श्रीराम सिंह, रामसिंगार यादव, रमेश गुप्ता, विमल गुप्ता, संतोष मोदनवाल, हरेंद्र चौरसिया, अरविंद गुप्ता, चांदलाल ठठेर, शिवशंकर गुप्ता, दीपक गुप्ता, विकास गुप्ता, रामू गुप्ता, शशिकांत उपाध्याय, राजनाथ तिवारी, मनीष गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button