जयपुर में हौसला बुलंद बदमाशों ने घर पर पहले तड़तड़ाई गोलियां-फेका बम, दहशत का माहौल, सीसीटीवी वीडियो वायरल
In Jaipur, the criminals with high morale first fired bullets and threw bombs at the house, creating an atmosphere of terror
जबलपुर के ओमती क्षेत्र में उस दौरान दहशत का माहौल बन गया जब दो बाइक में चार बदमाशों ने एक युवक के घर पर पहले तो फायरिंग की और फिर भागते भागते एक के बाद एक, दो बार बम फेंके, घटना ओमती थाना क्षेत्र के छोटी ओमती क्षेत्र की है। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए है। जिस व्यक्ति के घर पर फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई थी, उसका नाम सोनू सोनकर है, जिसने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, इसके साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। 4 अप्रैल 2025 को छोटी ओमती निवासी सोनू सोनकर अपने घर पर था, तभी रात करीब 8 बजे दो टू-व्हीलर में सवार होकर चार लड़के पहुंचे, जिन्होंने कि अपना चेहरा सफेद कपड़े से बांधा हुआ था। दो गाड़ियों में आए चार लड़के पहले तो सोनू के घर के आसपास काफी देर तक घूमते रहे, इसके बाद फिर दो लड़के सोनू के घर के सामने आए यहां-वहां देखा और फिर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बम पटके और फरार हो गए। यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। छोटी ओमती निवासी सोनू सोनकर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता सोनू सोनकर का भी आपराधिक रिकार्ड है, जिसके खिलाफ ओमती थाना सहित बेलबाग थाने में दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है। मगर चार लोगों पर जो आप है उनका कहना है कि पूर्व में एक हत्या के आरोपियों के रिश्तेदारों ने गोली चलने और बम चलने की सूचना दी थी मगर गवाही के देने के मामले है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट