डेलबार आर्या ने ‘जदों दा मोबाइल आज्ञा’ में एक ताज़ा, देसी कॉलेज-गर्ल लुक अपनाया
मुंबई:डेलबार आर्या अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘जदों दा मोबाइल आ गया’ में एकदम नए और ताजगी भरे लुक में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। जहां उन्हें अब तक ग्लैमरस अंदाज़ में देखा गया है, वहीं इस फिल्म में वो एक खुशमिज़ाज, बेफिक्र और देसी पंजाबी कॉलेज गर्ल के रूप में नजर आएंगी।इस किरदार में डेलबार ने बिल्कुल सादा और नो-मेकअप लुक अपनाया है, जिससे उनकी नैचुरल खूबसूरती उभर कर सामने आती है। उनकी दमकती त्वचा, हल्की घुंघराली बालों की स्टाइलिंग और सिंपल ड्रेसिंग इस किरदार को और भी ज्यादा रियल और दिलचस्प बनाती है। फिल्म में वह फूलों वाले पंजाबी सूट्स और पारंपरिक सलवार-कमीज़ में नजर आएंगी, जो आरामदायक भी हैं और समर फैशन को दर्शाते हैं।डेलबार फिल्म में सिमरन का किरदार निभा रही हैं — एक जिंदादिल, मिलनसार और ज़मीन से जुड़ी लड़की। इस रोल में सच्चाई और अपनापन लाने के लिए डेलबार ने मेकअप से दूरी बनाई और शूटिंग से तीन महीने पहले से एक नैचुरल स्किनकेयर रूटीन अपनाया। उन्होंने हर दिन भरपूर पानी पिया, ताज़ा संतरे का जूस लिया और विटामिन्स से भरपूर हेल्दी खाना खाया जिससे उनकी त्वचा खुद-ब-खुद निखर उठी।अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में डेलबार कहती हैं, “मेरी स्किन नेचुरली अच्छी है और मैं उसे बनाए रखने की पूरी कोशिश करती हूं। इस रोल के लिए मैंने योगा, रेगुलर वर्कआउट और नेचुरल डाइट पर खास ध्यान दिया ताकि मैं बिना मेकअप के भी आत्मविश्वासी महसूस कर सकूं। मुझे उम्मीद है कि ऑडियंस को मेरा ये नया अंदाज पसंद आएगा।” सिमरन के किरदार को लेकर वो आगे कहती हैं, “मुझे इस अवतार में खुद को देखना बहुत अच्छा लगा। ये किरदार बिल्कुल मस्त, आज़ाद और ज़िंदगी से भरपूर है। मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए और इस रोल को निभाने में बहुत मजा आया।” फिल्म के स्टाइलिंग टीम ने भी डेलबार के लुक को रियल और सिंपल बनाए रखा है। उनके एक्सप्रेसिव एक्सप्रेशंस, हल्के-फुल्के कपड़े और नैचुरल ग्लो वाला अंदाज यंग ऑडियंस से खासतौर पर जुड़ने वाला है।जैसे-जैसे गर्मी का मौसम पास आ रहा है, वैसे-वैसे डेलबार का ये देसी और नैचुरल लुक एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है — जहां लड़कियां सादगी, पारंपरिक कपड़ों और नैचुरल ब्यूटी को अपनाने के लिए प्रेरित होंगी।