विवादित स्टेटस डालने में मामले रिमांड पर आरोपी के घर और स्कूल में मोबाइल की सर्चिंग पुलिस आरोपी के घर मे और स्कूल में आरोपी को लेकर पहुचीं

In the case of posting controversial status, the accused was remanded and his mobile was searched at his home and school. The police took the accused to his home and school.

जबलपुर के विजय नगर थानांतर्गत जॉय स्कूल के संचालक आरोपी अखिलेश मेबन को भगवान श्रीराम को लेकर विवादित स्टेटस मामले में एक दिन की मिली रिमांड पर आरोपी का मोबाइल बरामद करने पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर जॉय स्कूल और आरोपी के घर तलाशी लेने पहुचीं।जहा आरोपी अखिलेश मेबन ने 1 अप्रैल को अपने मोबाइल के स्टेस्ट में भगवान श्रीराम और हिंदुओं को लेकर विवादित पोस्ट कर स्टेटस लगाया था।जिसपर विजय नगर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।वही आरोपी को कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जबलपुर के न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मांगी गई थी। थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आज रिमांड पर आरोपी से उक्त मोबाइल से स्टेटस लगाने के मामले में उक्त मोबाइल को जब्त करने आरोपी के घर और जॉय स्कूल में सर्चिंग की गई ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button