संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति -डॉ. मनोज माने,भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर बुरहानपुर में ध्वजारोहण, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
The workers dedicated to the organization are the strength of BJP - Dr. Manoj Mane, flag hoisting in Burhanpur on the 46th foundation day of BJP, workers celebrated
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी मंडलों एवं बूथों पर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात पार्टी का ध्वज फहराया गया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. माने ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में खड़ी है, तो उसके पीछे हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण है।
डॉ. माने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की दिशा में निरंतर अग्रसर है, और हमें संगठन के लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करना है।
कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पार्टी को आज जिस मुकाम पर पहुंचाया गया है, उसमें पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे पुराने साथियों से संवाद बनाए रखें और संगठन को और मजबूत करें।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी पटेल, पूर्व विधायक रामदास शिवहर, पूर्व महापौर अतुल पटेल, वरिष्ठ नेता अरुण शेंडे, जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, बलराज नवानी, आदित्य प्रजापति, किशोर दलाल, जगदीश कपूर, नरहरि दीक्षित, किशोर राठौड़, मंडल अध्यक्ष अक्षय मोरे, देवेंद्र राठौर, रवि गावड़े ,अमोल भगत, रवि काकडे, किशोर राठोर, रुद्रेश्वर एंडोले, संभाजी सगरे , प्रशांत लाड , राकेश पूर्वे,किरण प्रजापति, युवराज महाजन,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण रiयकवार, सुधा चौकसे, संध्या कदवाने, सावित्री बत्रा सहित अन्य मौजूद रहे।