Bhiwandi: आवारा कुत्ते का मासूम सच्ची पर जानलेवा हमला नानी के घर आई थी हनी
Stray dog attacks innocent Sachi, Honey had come to her grandmother's house
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में कुत्तो के आतंक का सनसनीखेज मामला एक बार फिर सुर्खियों मे आने लगा है। भिवंडी आजमी नगर समरुबाग ईलाके के खालिक चाल मे गुरुवार के दिन अपने ननिहाल आई पांच वर्षिय हनी मुस्तकीम अंसारी पर एक आवारा कुत्ते नें जानलेवा हमला कर उसे काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहां पर मौजूद लोंगों ने बच्ची को कुत्ते के चंगुल से बचाकर आनन-फानन में मासूम हनी को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया जहा पर उसका उपचार चल रहा है।
पांच वर्षय मासूम हनी पर आवारा कुत्ते के हमले ने महानगर पाललिका स्वान नियंत्रण विभाग पर सवालिया निशान खडा़ कर दिया है।? भिवंडी शहर के दीवान शाह दरगाह, समरुबाग,नाला पार, आजमी नगर, शांतीनगर ,मुर्गी मोहल्ला,कसाई वाडा़ ,आदि ईलाको में आवारा कुत्तो के आतंक से आज भी लोग परेशान हैं। लोंगों का मानना है कि इन ईलाकों में मटन की दुकान होने के कारण मांशा के टुकडे,व बचे हुए खराब माल सड़को पर पडे़ रहने से आवारा कुत्तो कुत्तों की भरमार हो जाती है। इसके अलावां सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट बंद हो जाने के कारण कुत्तों का आतंक अंधेरे में और भी बढ़ जाता है। हनी मुस्तकीम अंसारी पर कुत्ते का यह आतंक लोगों को झकझोर कर रख दिया है।