National:स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज से कीगई डॉ. राफ़े अख़्लाक़ की स सम्मान विदाई
Dr. Rafe Akhlaq was given a respectful farewell from State Unani Medical College, Prayagraj
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रयागराज के इलाज-बिल-तदबीर विभाग के सम्माननीय लेक्चरर डॉ. राफ़े अख़्लाक़ के सम्मान में एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसी के साथ-साथ कॉलेज में हाल ही में शामिल हुए नए शिक्षकों के स्वागत के लिए भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अबू बक्र की पवित्र क़ुरआन की तिलावत से हुई।
डॉ. राफ़े अख़्लाक़ ने अपने विदाई भाषण में कॉलेज से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा, *”यह संस्थान मेरे लिए सिर्फ एक शैक्षिक संस्था नहीं, बल्कि मेरे अस्तित्व का एक अहम हिस्सा रहा है। यहाँ के साथी शिक्षक, छात्र और वातावरण हमेशा मेरे दिल के क़रीब रहेंगे। अब मैं ZVM कॉलेज, पुणे में अपनी नई ज़िम्मेदारियाँ सँभालने जा रहा हूँ, लेकिन यहाँ की मोहब्बतें और यादें सदा मेरे साथ रहेंगी।”*
इस अवसर पर कई शिक्षकों और साथियों ने अपने विचार साझा किए:
– प्रो. नजीब हंज़ला अम्मार ने कहा कि डॉ. राफ़े का शैक्षणिक रुझान, सादगी और छात्रों से उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार वास्तव में प्रेरणादायक रहा है। उनका जाना संस्था के लिए एक बड़ी कमी है।
– प्रो. मोहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी ने कहा कि राफ़े अख़्लाक़ जैसे लोग किसी भी संस्था की पूंजी होते हैं। उनकी शिक्षण प्रतिबद्धता और चिकित्सकीय निष्ठा सदैव याद रखी जाएगी।
– डॉ. क़मरुल हसन लारी ने कहा कि उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा। वे एक अच्छे शिक्षक, शोधकर्ता, उत्कृष्ट चिकित्सक और एक सच्चे मित्र हैं।
– डॉ. बिलाल ने कहा कि डॉ. राफ़े अत्यंत मिलनसार, मददगार और ज्ञानप्रिय व्यक्ति हैं। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।
इसके अलावा प्रो. ज़िया बेग, प्रो. कफ़ील अहमद, प्रो. फ़ज़लुर्रहमान, डॉ. तौसीफ़, डॉ. बुशरा आफ़ताब ने भी अपने भावनात्मक विचार प्रस्तुत किए और डॉ. राफ़े के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर कॉलेज में शामिल होने वाले नए शिक्षकों का भी जोरदार स्वागत किया गया, जिनमें डॉ. नौशाद अली, डॉ. निहाल, डॉ. मोहम्मद तौसीफ़, डॉ. शोबिया सुल्ताना, डॉ. सबा, डॉ. क़ुतुबुद्दीन और डॉ. अब्दुलक़ुद्दूस शामिल हैं।
सभी नए साथियों का संस्थान में स्वागत करते हुए, उनकी भागीदारी को संस्था के लिए शुभ बताया गया। प्रिंसिपल साहब ने अपने संबोधन में कहा, *”हम नए साथियों का दिल से स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि वे यूनानी चिकित्सा के विकास में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताएँ लगाएँगे।”*
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सबा इमदाद ने बहुत अच्छे ढंग से किया और अंत में डॉ. सना ने सभी विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों और आयोजकों का धन्यवाद किया तथा दुआ की कि डॉ. राफ़े अख़्लाक़ का नया सफ़र सफलता से भरा हो और नए शामिल होने वाले शिक्षक संस्था की प्रतिष्ठा में वृद्धि करे.