जबलपुर:भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने वाला आरोपी अखिलेश मेबन गिरफ्तार कोच्चि से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

Akhilesh Meban, the accused of making controversial remarks on Lord Ram, was arrested from Kochi and presented in court by the police.

जबलपुर के विजय नगर थानांतर्गत जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने कोच्चि एयपोर्ट से गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश किया है।जहा आरोपी अखिलेश मेबन के द्वारा 1अप्रैल को अपने स्टेटस में भगवान श्री राम और हिंदुओं को लेकर विवादित टिप्पणी लगाई गई थी।जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों और लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त था।वही पुलिस ने अखिलेश मेबन के विरुद्ध मामला दर्ज किया।इस दौरान अखिलेश मेबन को जैसे ही एफआईआर की बात पता चली तो आरोपी अखिलेश मेबन फरार हो गया।वही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह दबिश दी।वही पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कोच्चि एयरपोर्ट में है जो वहां से विदेश भागने की फिराक में है।वही पुलिस ने तत्काल कोच्चि सीआईएसएफ कोच्चि को सूचना दी जहा कोच्चि एयरपोर्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।वही जबलपुर पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी को कोच्चि से ट्रांसीट रिमांड पर लेकर जबलपुर पहुँची जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button