UP news:मऊ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल… दो पकड़े गए
Encounter between Mau police and miscreants, one injured by bullet… two arrested
घोसी पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दो इनाम घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार। एक अपराधी के पैर मे लगी गोली।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की भोर मे क्षेत्र के सरहरा जमीन सरहरा से रु 25 हजार के दो इनाम घोषित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी। वही उनके पास से सर्राफा दुकानों से हुई चोरी के आभूषण के साथ एक अदद कट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने दो अपराधियों बदायूॅ जनपद के कादरचौक थाना के भोजपुर नारायण निवासी नरेश एवं बदायूॅ जनपद के ही कादरचौक थाना के धनपुरा निवासी कोमल को गिरफ्तार किया। एक माह पूर्व भी क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर गाव के पास से कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया था।
कोतवाली प्रभारी मनोजसिंह, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोदकुमार सिंह, रामअवध, प्रदीपराही, दिवाकरराना, सिपाही अवनीशयादव, अनिलचौधरी आदि हमरहियो के साथ अपराध पर नियंत्रण को लेकर गस्त के दौरान नदवासरा फोर लेन पुल के नीचे खड़े थे। इस बीच मुखबीर ने आकर बताया कि अमिला स्वर्ण आभूषण की दुकान में हुई चोरी के अपराधी सरहरा जमीन सारारा मे पुलिया पर अपने साथियों के इंतजार में है। इस पर कोतवाली प्रभारी पुलिस जीप चालक कांशी पांडेय एवं हमराही पुलिस के साथ नदावसरा चौकी इंचार्ज को पहुँचने की बात कर सरहरा जमीन सरहरा पुलिया के पास पहुँच कर गाड़ियों के लाइट को बंद कर पहुँचे तो पुलिस को देख कर एक अपराधी ने अपने पास रखे कट्टा को पुलिस के उपर तान कर कहा कि हट जाओ, अन्यथा गोली मार देगें। पुलिस को रुकता न देख कर उसने गोली चला दिया। जो कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के कान के पास से गुजर गयी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी के साथ उनिरीक्षक रामअवध ने अपनी सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया। थोड़ी देर बाद थोड़ी दूर से कराहने की आवाज आई। इस पर पुलिस सजगता के साथ जब वहा पहुची तो एक व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी थी। पुलिस टीम ने भाग रहे दूसरे अपराधी को घेर कर पकड़ लिया। बदायूॅ जनपद कादरचौक थाना के भोजपुर नारायण निवासी नरेश एवं बदायूॅ जनपद कादरचौक थाना के धनपुरा निवासी कोमल को गिरफ्तार करने के साथ तलाशी मे उनके पास से एक अदद कट्टा, कारतूस के साथ 14 अदद चांदीपाजेब, पेचकस, पिलास बरामद कर सम्बन्धित धाराओ मे चलाना कर दिया।