आजमगढ़:ग्राम सचिव,प्रधान के मनमानी कार्यों से आहत होकर गांव के मेंबरों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा

Azamgarh: Hurt by the arbitrary actions of the village secretary and the head, the village members resigned en masse

रिपोर्ट सुमित उपाध्याय

आजमगढ़ । अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के बाकरकोल गांव में आज आधा दर्जन से ज्यादा संख्या में मेंबरों ने अपना इस्तीफा अहरौला खंड विकास अधिकारी को यह बताते हुए दिया कि ग्राम सचिव अरुण कुमार और ग्राम प्रधान के मनमानी रवैया से हम लोग बहुत परेशान है और काफी समस्या का सामना कर रहे है हम लोग गांव के मेंबर है जबकि ग्राम सचिव हम लोगों का कोई महत्व नहीं समझते हैं और ना ही हमसे कभी किसी भी योजना के बारे में चर्चा या विचार विमर्श करते हैं सचिव अरूण कुमार अधिकांश योजनाओं को बस लागू करके सरकारी धन को खपत कर देते है जबकि वास्तविकता यह है कि धन का उपयोग होने के बाद वह चीज आमजन लोगो के काम नहीं आ रही हैं अगर हम लोग इसका विरोध करते हैं तो सचिव, ग्राम प्रधान हम मेंबरों पर ही उल्टा भड़क उठते है जिसकी वजह से आज हम लोग सात की संख्या में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के कार्य से आहत होकर अपना त्यागपत्र खंड विकासअधिकारी अहरौ के समक्ष दे रहे हैं । मेम्बरों ने बताया कि अहरौला ब्लॉक के अधिकांश ग्राम सभाओं में विकास के नाम पर सिर्फ सरकारी धन सचिव एवं प्रधान द्वारा खपाया जा रहा है विकास के नाम पर ऐसे जगहों पर उनके द्वारा निर्माण कराया गया है जहाँ पहुचने के लिए उचित मार्ग ही नहीं बने हैं तो उनका उपयोग किस प्रकार किया जायेगा वही जब इस संबंध में अहरौला खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस सचिव एवं प्रधान खिलाफ जारी किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button